गुजरात भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक राज्य है, जिसमें 1,600 किलोमीटर की तटरेखा है – जिसमें से अधिकांश काठियावाड़ प्रायद्वीप पर स्थित है – और 60.4 मिलियन की आबादी है। यह क्षेत्रफल के हिसाब से पांचवा सबसे बड़ा भारतीय राज्य है और जनसंख्या के हिसाब से नौवां सबसे बड़ा राज्य है।