रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के मझटेनीगांव में पति से परेशान महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल शुरू किया. बताया जा रहा हैं कि पति और पत्नी के बीच आए दिन विवाद को लेकर पत्नी ने तंग आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. वहीं मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि बहनोई नशेड़ी प्रवत्ति का है आए दिन उसकी बहन को प्रताड़ित करता था. जिसके चलते बहन ने जान दे दी है. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. मझटेनी गांव निवासी विनोद कुमार सिंह चौहान की पत्नी मिथिलेश कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.