रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों के खिलाफ छेड़े गए अभियान की कड़ी में आज फतेहपुर पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सूचना के आधार पर एक जंगल में छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के पास से एक दर्जन से अधिक निर्मित और अर्ध निर्मित अवैध असलहे बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है छापेमारी के दौरान मौके से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि अभियुक्त अवैध शस्त्रों की तस्करी जिले समेत आस पड़ोस के जनपद में भी करता था. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है और यह लगातार अभियान जारी रहेगा. बताते चले कि मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कोराई इलाके का है. कोराई गांव स्थित सड़क से करीब सौ मीटर की दूरी पर एक जंगल में खजूर की झाड़ियों के बीच कुछ तस्कर अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री बनाकर शस्त्रों का निर्माण करते हैं, और पंचायत चुनाव में बाधा उत्पन्न करने के लिए इन अवैध शस्त्रों की तस्करी भी करते हैं. पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर कोराई गांव के बाहर जंगल में छापा मारकर खजूर की झड़ियों के बीच संचालित हो रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से अभियुक्त रामविलास पुत्र शिवराज निवासी वामनतारा थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी के दौरान एक दर्जन से अधिक निर्मित और अर्ध निर्मित अवैध असलहे बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पत्रकारों से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि, इस छापेमारी के दौरान मौके से 8 तमंचा 315 बोर, 2 तमंचा 12 बोर, 5 अर्धनिर्मित 315 बोर के तमंचे व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण और 5 लोहे की नाल भी बरामद हुई है. पुलिस का कहना है यह अभियुक्त जिले समेत आसपास के जिलों में भी असलहों की तस्करी करता था और अभियुक्त की गिरफ्तारी से अवैध शस्त्रों के खेल का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुट गई है.