रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। फतेहपुर जनपद के मुरारपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में अनोखे ढंग से विश्व गौरैया दिवस मनाया गया. स्कूली बच्चों ने वेस्ट मैटेरियल से ढेरों घोंसलें बनाए. अंशिका ने शादी के कार्ड से घोंसला बनाकर सजाया तो अंजुल और अनुराग ने पयरा से बिल्कुल वास्तविक घोंसला ही तैयार कर दिया. गौरव, मयंक और अभिषेक ने तुरई के सूखे फल के बीज हटाकर व ऊपर का छिलका निकालकर बहुत प्यारे घोसले बनाए गए. इन बने हुए घोंसलें को बच्चों ने पेड़ों पर लटकाए साथ ही यकीन दिलाया कि वे प्रतिदिन खाने को इसमें अनाज डालेंगे व इनकी देखभाल करेंगे. अंजलि, ख्याति, शुभी, अनन्या और जया ने चिड़िया रानी कविता पर प्यारी सी प्रस्तुति भी दी. विद्यालय की अध्यापिकाओं ने विश्व गौरैया दिवस का लोगो बनाकर बच्चों को गौरैया संरक्षण के बारे में बताया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने गौरैया पर अपनी स्वरचित कविता भी सुनायी.