रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। जिले के ललौली थाना क्षेत्र में उरौली गांव के यमुना घाट में नदी में स्नान करते समय बुधवार सुबह पांच लड़कियां गहरे पानी में डूब गईं. नाविकों ने चार लड़कियों को डूबने से बचा लिया लेकिन एक किशोरी डूब गई. पुलिस गोताखोरों की मदद से उसे तलाश कर शव बरामद किया. तथा अन्य चार लड़कियों को जिला अस्पताल भेजा गया है. इनमें दो किशोरियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताते चले कि ललौली थाने के यमुना किनारे पर बसे उरौली गांव के लोग रोजाना की तरह सुबह नदी में स्नान करने के लिए गए थे. जहां गांव की गुंजन (13), ऊषा (11), सोनम (18), रीना (12) और श्रद्धा (18) भी स्नान करने के लिए गई थी. बताते हैं कि स्नान करते समय लड़कियां गहरे पानी में जाकर डूबने लगी. तभी वहां मौजूद लोगों ने शोरगुल किया. आवाज सुन नाविकों ने नदी में छलांग लगाते हुए गुंजन, ऊषा, गुड्डन और श्रद्धा को बाहर निकाल लिया. लेकिन रीना नदी में डूब गई. नाविकों ने काफी खोजा सफलता नहीं मिली. तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी से बाहर निकाली गई लड़कियों को जिला अस्पताल पहुंचाते हुए गोताखोर की मदद से किशोरी की तलाश शुरू की. करीब दो घंटे बाद रीना का शव बरामद कर लिया गया. उधर, नाजुक हालत में भर्ती की गई गुंजन और ऊषा की चिकित्साकों ने हालत नाजुक बताई है परिजनों में कोहराम मच गया.