कानपुर। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश भृष्टाचार को मिटाने की बात कर रही है तो वही उन्ही कर्मचारी सरकार के नियमों को दरकिनार करके भृष्टाचार का बढ़ावा देने में नजर आ रहे है गरीब जनता से अवैध वसूली करके सरकार के मंसूबो पर पानी फेर रहे हैं, बता दे कि कानपुर नगर के सरसौल ब्लॉक परिसर में श्रमिक कार्ड बनाने के लिए लाभार्थियों के लाभहित कैम्प लगाया गया. लेबर कार्ड बनाने को लेकर जब लोगों को जानकारी हुई थी तो दूर-दूर गरीब ग्रामीण लेबर कार्ड बनवाने के लिए सरसौल ब्लॉक आए. आपको बताते चले कि यह श्रमिक कार्ड सरकार द्वारा निशुल्क बनाया जा रहा है लेकिन सरसौल ब्लॉक कैंप मे लाभार्थियों से अवैध वसूली की गई. वहीं अवैध वसूली की जानकारी जब मीडियाकर्मियों को हुई तो ब्लॉक परिसर में पहुंचकर कम्प्यूटर ऑपरेटर आकाश से जब श्रमिक कार्ड बनाने से अवैध वसूली की जानकारी की तो कम्प्यूटर ऑपरेटर आकाश इस बात से झल्ला उठे और पत्रकारों से अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए कई पत्रकार साथी आ जाने से आकाश वहां से चले गए. मीडियोकर्मियों ने जब खण्ड विकास अधिकारी को श्रमिक कार्ड पर अवैध वसूली की बात कही तो खण्ड विकास अधिकारी ने टालमटोली करते हुए बातों ही बातों में यह कहकर टाल दिया कि हमे इस विषय मे कोई जानकारी नही है. अब सवाल यह उठता है कि ब्लॉक परिसर में श्रमिक कार्ड बनाने में लोगों से पैसों की वसूली की जा रही है और उच्च अधिकारियों के इस विषय मे कोई जानकारी नही है.