

ब्यूरो रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर,01 जुलाई। बिंदकी तहसील क्षेत्र के ग्राम मेंढ़ापाटी निवासी एक व्यक्ति की सर्प दंश से हुई मृत्यु व ग्राम बम्बुरिहापुर मजरे निवासी व्यक्ति की कुंआ में गिर कर हुई मौत की विधवाओं को राजस्व विभाग की ओर चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा द्वारा प्रदत्त की गई।
उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा ने बताया कि तहसील क्षेत्र के ग्राम मेंढ़ापाटी निवासी कमलेश कुमार पुत्र मोती लाल की 20 जून 2022 को सर्प दंश से मृत्यु हो गई थी।इसी तरह ग्राम बम्बुरिहापुर मजरे कोठा बखरियां निवासी राजेंद्र पुत्र मोती लाल की कुआं में गिरने से मौत हो गई थी।
राजस्व विभाग की ओर से आज कमलेश की आश्रित बेवा रंजना देवी व राजेंद्र की आश्रित बेवा भगवान श्री को चार-चार लाख की सहायता प्रदान की गई।इस मौके पर उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा के साथ जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल भी मौजूद रहे।
