रिपोर्ट- सचिन ओझा
औरैया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार विश्कर्मा की विदाई समारोह में नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति, पत्रकार पुलिसकर्मी मौजूद रहे. साथ ही सभी ने बताया इंस्पेक्टर अनिल जी के कार्यकाल की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है. वह बेहद ही सज्जन व्यक्ति थे व अपराधियों के साथ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते थे व मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि इंस्पेक्टर साहब बेहद ही शांत स्वभाव के थे. कितनी भी कठिन परिस्थितियों में वह हौसला नही खोते थे उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों को कभी भी हतास नही होने दिया व पूर्ण मार्गदर्शन कर लगभग हर मामले का खुलासा किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों, पत्रकारो , समाजसेवियों ने माल्यार्पण कर इंस्पेक्टर अनिल विश्कर्मा का अभिवादन किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वही इंस्पेक्टर अनिल कुमार विश्कर्मा ने बताया कि उन्हें दिबियापुर की जनता, पत्रकारों व सम्मनित लोगो से जो स्नेह मिला वह उसके आभारी है.