रिपोर्ट- सचिन ओझा
औरैया। औरैया जनपद के नगर दिबियापुर मे नववर्ष के अवसर पर नगर की मुख्य समस्या के समाधान को लेकर सपोर्टिंग हैंड्स फाउंडेशन ने धर्माथ चिकित्सालय आरोग्य केंद्र का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने किया. नगर में आम जनमानस चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए बहुत ही परेशान था. इस समस्या पर संस्था ने ध्यान दिया और कुछ करने की ठानी और परिणाम आरोग्य केंद्र के रूप मे आया. संस्था के संरक्षक दिवाकर पाण्डे ने आश्वाशन दिया कि चिकित्सालय मे 24 घण्टे सुविधा दिलाने का प्रयास रहेगा. संस्था के सचिव आशीष मिश्रा ने आम जनमानस से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आये और सुविधाओ का लाभ ले और दूसरो को भी इस विषय की जानकारी दे जिससे वो लोग भी सुविधा ले सके. उक्त कार्यक्रम मे विहिप जिला मंत्री योगेश्वर पाण्डे व संस्था के अमित पाण्डे, आशुतोष, गगन हिमांशु, ओमजी, मुकेश (ढिमरी), भरत, ओम, फहीम (कल्लू), आकाश आदि सदस्य उपस्थित रहे.