रिपोर्ट- शिवम सविता
कानपुर। आवाज ऐ होप फॉर मैन संस्था ने अपने प्रधान कार्यालय बर्रा- 8 केडीएमए स्कूल के पास लोकतंत्र के महापर्व 73 वें गणतंत्र दिवस को बहुत ही धूमधाम से मनाया और साथ में एक संदेश दिया कि गणतंत्र दिवस हमें स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराता है. इस गणतंत्र दिवस पर आइए हम आज चिंतन करें और देश के महान सपूतों के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होवे. सभी ने अपने गीतों और कविताओं से लोगो का मनोबल बढ़ाया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुज तिवारी (अध्यक्ष ), अमरिंदर सिंह लांबा (महामंत्री), किशन सोनकर (प्रांत उपाध्यक्ष) दीपक साहू (कानपुर प्रांत अध्यक्ष), सुधीर साहू (कानपुर प्रांत संगठन मंत्री), हरिओम पाण्डेय(कानपुर मंडल अध्यक्ष), अमित वर्मा, प्रशांत सिंह बाला, आवाज सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष जसविंदर कौर, कानपुर जिला अध्यक्ष विमला वर्मा, श्रीनव चेतना समाज सेवा की अध्यक्ष नेहा शर्मा राहुल अहिरवार रोहित अहिरवार अभिषेक चरण आशीष गौतम अजय शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.