

ब्यूरो रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर 27 मई।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) फतेहपुर, ने बताया कि कमांडेंट क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी लखनऊ के पत्र के अनुसार भारतीय दक्षता सुरक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा एस0आई0एस0 (इंडिया) लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यो के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थायी रोजगार देने के लिए शिविर आयोजित किये जाएंगे जिसके तहत 06 जून को विकास खण्ड असोथर, बहुआ 07 जून को विकास खण्ड देवमयी, मलवां।
08जून को विकास खण्ड भिटौरा, खजुआ।09 जून को विकास खण्ड हसवा, हथगाम।
10 जून को विकास खण्ड धाता, विजयीपुर।11 जून को विकास खण्ड अमौली, ऐराया।13 जून को विकास खण्ड तेलियानी।
कैम्प के माध्यम से स्थायी रोजगार दिये जाएंगे, ये कार्यक्रम कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेसिंग के साथ जागरूकता एवं पंजीयन शिविर हेतु अनुमति प्रदान की जायेगी।
