

रिपोर्ट- लवकुश आर्या
कानपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सुभाष चिल्ड्रेन होम राजीव विहार नौबस्ता के छोटे-छोटे बच्चों ने जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में छोटा बालक आरो श्री कृष्ण बनकर व बालिका को राधा बनकर सुंदर सुंदर झाकियां प्रस्तुत किया जिसको देखकर लोग दंग रह गए। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नन्हे-मुन्हे बच्चों को बताया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ था और वह कान्हा के नाम से जाने जाते हैं जिनकी पूजा की जाती है इस कारण आज का दिन बहुत ही महत्व माना जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष व सुभाष चिल्ड्रेन होम के प्रबंधक कमलकांत तिवारी, रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के सदस्य सोनू शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश फाइटर, समन्वयक प्रतीक धवन, रेलवे चैलेंज समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा, गौरव सचान सहित सुभाष चिल्ड्रेन होम विशेष दत्तक ग्रहण के अधिकांश इलाकों सहित दो दर्जन से अधिक बच्चों ने भाग लेकर कार्यक्रम कप सफल बनाया।
