


रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। फतेहपुर जनपद के बिन्दकी तहसील कांग्रेस कमेटी ने आज पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन एक सादे समारोह में मनाते हुए दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी. इसके पूर्व कांग्रेस जनों ने देश के शहीद जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा. इस मौके पर समारोह में कांंग्रेस के बिन्दकी नगर अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी (पुजारी) व वरिष्ठ नेता विनोद द्विवेदी, विप्र नारायण आदि ने बीते दिन एलएसी मेंं शहीद हुए सेना के जवानों की शहादत पर उनके परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और चीन की कायराना हरकत की कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए सरकार से चीन को सबक सिखाने की मांग की. कांंग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों में वरिष्ठ नेता विनोद द्विवेदी, विप्र नारायण तिवारी, राजेश द्विवेदी, अरुण कुमार तिवारी (पुजारी), राजेन्द्र मिश्र, श्रीराम सोनकर, जय कुमार, उदयवीर सिंह, संजय शर्मा, वाहिद खान, महेश विश्वकर्मा, आदि प्रमुख कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
छात्रा शालिनी सिंह ने सभी देशवासियों से की अपील, चीनी वस्तुओं को किया जाए बहिष्कार
जिला उपाध्यक्ष सौरभ सिंह यादव ने श्रमिको की समस्याओं का उठाया मुद्दा
फतेहपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
जिस मिट्टी के लिए प्राण हैं अर्पण, माथे पर उसका तिलक लगा देना- ज्योति बाबा
