रिपोर्ट- मो० अजहर आदिल
इटावा। हिन्दू सेवा समिति ने अपने संगठन के विस्तार के क्रम में इटावा जनपद के नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया. समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि हिन्दू सेवा समिति का विस्तार किया जा रहा है. इसी लिये जनपद में नए उत्साही और जनसेवक के रूप में काम करने वाले जिलाध्यक्ष की आवश्यता थी इसी लिये राजीव कुमार उर्फ राजू लोधी को समिति का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रदीप शर्मा ने बताया कि समिति के कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि नया जिलाध्यक्ष ग्रामीण परिवेश से होना चाहिये ताकि समिति का विस्तार ग्रामीण इलाकों में हो सके और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लोगो को समिति से जोड़ा जा सके. इसी लिए हरदासपुरा निवासी राजीव कुमार को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि वो समिति को जन जन तक पहुचाने और जनहित के कार्यो के लिये जी जान जुटकर कार्य करेंगे और सनातन धर्म की स्थापना के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे. नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ने समिति के संस्थापक प्रदीप शर्मा और समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं