रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश की फतेहपुर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी फरियादियों की भारी भीड़ रही सबसे अधिक राजस्व विभाग, बिजली विभाग तथा पुलिस विभाग की समस्याएं रही अधिकांश समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया गया, कई समस्याओं के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि को निर्देशित किया. वही संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कई फरियादियों की शिकायत सुनकर संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि को बुलाकर समस्या सौंपकर निस्तारित करने के निर्देश दिए, इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने मौजूद विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हाल में जो भी फरियादी समस्याएं लेकर आते हैं उनका निस्तारण किया जाए और जो पिछली भी शिकायतें आई हैं, उनका भी निस्तारण किया जाए एक टीम बनाकर गांव क्षेत्र में जाया जाए पहले से आई शिकायतों के निस्तारण के बारे में भी ध्यान रखकर उनका निस्तारण करें खासकर जो बार-बार समस्याएं आती हैं.;उन पर अवश्य ध्यान दें और उनका निस्तारण कराने पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.