रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना अंतर्गत दुर्गापुर मोड़ के समीप इन दिनों आए दिन शिकारियों के द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित बेजुबान पक्षियों को जहरीला दाना खिलाकर शिकारी पक्षियों का शिकार कर रहे है. बताते चले कि जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर क्षेत्र का है जहां बीती देर रात शिकारियों ने जहरीला दाना डाल कर मोरों का शिकार किया गया. जब ग्रामीण राम अवतार अपने खेतों में काम करने के लिए गए तो उनकी नजर मृत्यु पड़े पक्षियों पर पड़ी जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी. जानकारी के अनुसार रामअवतार के खेतों पर देर शाम शिकारियों ने जहरीला दाना डाल दिया जिसके चलते एक राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित कई बेजुबान पश्चिम मृत्यु पाए गए. जिसको लेकर ग्रामीणों समाजसेवियों में आक्रोश व्याप्त है लोगों की मांग है कि शिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. जिससे राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार होने से बचाया जा सके मौके पर कई स्थानों पर जहरीला दाना देखा भी जा रहा है. आसपास के ग्रामीण उमाशंकर, रामअवतार, सानू, माधौ आदि ने प्रशासन से मांग की है कि शिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.