रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी बकेवर मय स्टाफ व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरनडेरा बेंता में छापामारी करके बड़ी मात्रा में अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य चार फरार हो गए. थाना प्रभारी बकेवर जय चंद भारती ने बताया कि आज सुबह आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई मय आबकारी टीम व थाना स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरनडेरा बेंता में छापामारी की गई. मौके पर छापामारी के दौरान 150 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण, 4 भठ्ठयां व 10 कुंतल लहन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य चार फरार हो गए. बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया. बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती के अनुसार सर्वेंद्र कंजर पुत्र स्वर्गीय रामकिशोर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि मलखान पुत्र स्वर्गीय नत्थू ,पप्पू पुत्र देशराज, प्रमोद पुत्र देशराज,सर्वेश पुत्र सोनपाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. छापामार टीम में बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती, आबकारी निरीक्षक लक्ष्मीकांत बाजपेई मय आबकारी विभाग टीम, उप निरीक्षक मलखान सिंह चौकी इंचार्ज मुसाफा, उपनिरीक्षक आदित्य नारायण सिंह, उप निरीक्षक चंद प्रकाश तिवारी चौकी इंचार्ज देवमई, हेड कांस्टेबल श्रीकांत सचान, यासीन बाबू, सूर्यभान, विशंभर नाथ, देवी शंकर मिश्र, कांस्टेबल नकीब खान, अमित यादव, अजीत कुमार सिंह, पंकज यादव, देवेंद्र चौधरी, राज कर्मा पांडे, रजनीश यादव, मुकेश कुमार, पुष्कर सिंह, रवीश कुमार, ऋषि किशोर, अंशुल चौधरी, महिला कांस्टेबल बंदना प्रजापति, पार्वती, दीक्षा व सविता शामिल रहे.