

रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे आयी आंधी तूफान से बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरी फरीदपुर में पीपल का पेड़ एक मकान पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इनमें एक की हालत गंभीर है. बता दे कि आज सुबह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरी फरीदपुर में एक घर के ऊपर आंधी-तूफान से पीपल का पेड़ गिर गया जिससे उसमें दबकर राजू पुत्र सुखराम उम्र 45 वर्ष की मौत हो गयी. दबने से गीतांजलि उम्र 27 वर्ष पत्नी राजू गम्भीर रूप से घायल हो गई. जबकि उसकी मां रधिया, महिमा पुत्री राजू एवं भाई राजकुमार घायल हो गया. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता तत्काल दिए जाने का निर्देश दिया. इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व लालता प्रसाद, उपजिलाधिकारी बिन्दकी विजय शंकर तिवारी, तहसीलदार बिन्दकी चन्द्रशेखर यादव भी मौजूद रहे.
