रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर केंद्रीय ग्रामीणों विकास राज्यमंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति ने पुलिस लाइन में झंडारोहण किया और पुलिस परेड की सलामी ली. देश की आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं अन्य शहीदों को उन्होंने शत शत नमन किया. उन्होंने कहा कि हम गणतंत्र दिवस मना रहे हैं देश ऊंचाइयों को छू रहा है। देश की आन बान की रक्षा के लिए हजारों जवान अपने प्राणों की बाजी लगाकर हमें आजादी दिलाई जिसे हम सभी का कर्तव्य कि इस आजादी को संभाल कर रखा जाए. उन्होंने कहा कि आप परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा के लिए बॉर्डर में तैनात हैं के कारण हम लोग चैन की नींद सो रहे हैं ऐसे वीर जवानों को मैं नमस्कार करती हूं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय हमारे चिकित्सक ,पुलिस, सफाई कर्मचारी, समाजसेवी संगठनों ने कोरोनावायरस के अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ड्यूटी पर डटे रहे. प्रदेश से बाहर से आने वाले प्रवासी सबसे ज्यादा फतेहपुर में आए जिन्हें बस के माध्यम से उनके घर व अन्य जनपदों में भेजे गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हम बधाई देते हैं कि उन्होंने अपनी सेवा भाव से कोरोनावायरस बढ़ने नहीं दिया उन्होंने कहा कि बीमारी से लड़कर विकास को गति दी है.
पुलिस अधिकारियों से उन्होंने कहा कि जो यहां जहां तैनात हैं वह अपने दायित्वों का पालन करते हुए दूरदराज से आने वाले व्यक्तियों की समस्याओं का निस्तारण करें ताकि पुलिस विभाग की प्रशंसा की जा सके. उन्होंने कहा कि जनपद में अभी तक कोई दंगा नहीं हुआ है. सभी लोग भाईचारे के साथ रह रहे हैं आप लोग स्वतंत्र रूप से कार्य करें हम सब आपके साथ हैं. उन्होंने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसी व्यवस्था कि है कि शहीद होने वाले जवानों के पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाया जाता है. पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई. इस मौके पर टोली कमांडर, पुलिस अधिकारियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेई, अपर जिलाधिकारी लालता प्रसाद शाक्य, जिला सूचना अधिकारी आर एस वर्मा सहित अनेक जनपद एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.