रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर,13मई।मलवां विकासखंड के ग्राम लक्ष्मणपुर मजरे इब्राहिमपुर निवासी ओमप्रकाश यादव पुत्र सभादीन यादव के घर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई ग्रामीणों ने बगल के तालाब में इंजन लखकर आग को काबू किया आग लग जाने से एक भैंस सहित 3 बकरियों की मौके पर मौत हो गई और 2 भैंस जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसमे एक भैंस की हालत बहुत ही गंभीर है अग्निकाण्ड की सूचना पाकर मौके पर भाजपा मलवां मण्डल अध्यक्ष पंकज शुक्ला,अजीत सैनी ( भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रमुख), पूर्व जिलामंत्री प्रीतु शुक्ला हरिओम बाजपेई, रवी मिश्रा (प्रधान), जयशंकर (प्रधान लक्ष्मणपुर) सहित आधा दर्जन भाजपाई मौके पर पहुंचकर राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर हर सम्भव प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए
पशुधन प्रसार अधिकारी राममिलन सिंह ने अपनी टीम सहित पहुंचकर जली हुई भैंसों का उपचार करना सुरु किया। इस मौके पर रवि प्रजापति (नायबतहसीलदार), सुनील तिवारी (कानूनगो), विमल श्रीवास्तव (लेखपाल), जयशंकर (ग्राम),चुन्नू मास्टर, जय सिंह यादव, सहित पुलिस बल मौजूद रहा।