कानपुर। कानपुर नगर के नर्वल तहसील के काछिनखेड़ा गांव में भीम आर्मी महाराजपुर टीम ने 1 जनवरी 2021 नव वर्ष एवं शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं ने शौर्य दिवस मनाया गया. शौर्य दिवस के मौके पर काछिनखेड़ा गांव की बालिकाओं ने संस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया. सोनाली गौतम विंग कमांडर भीम आर्मी सेना ने कार्यक्रम में उपस्थित गांव की महिलाओं को शौर्य दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि शौर्य दिवस 1 जनवरी 1818 को 500 महारो ने 28000 हजार पेशवाओं पर आज के दिन ही विजय प्राप्त किया था. इस घटना के पूरे 202 वर्ष हो गए. तभी से 1 जनवरी को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. कार्यक्रम का संचालन भीम आर्मी जिला महासचिव पिन्टू सिंह गौतम महराजपुर विधानसभा अध्यक्ष रविकांत व महिला विंग अध्यक्ष सोनाली गौतम ने किया. इस मौके पर भीम आर्मी महाराजपुर विधानसभा की टीम उपस्थित रही.