रिपोर्ट- विक्की सिंह
कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेज-1 का है जहां पर महिला अपने पति के साथ किसी काम से जा रही थी वहीं नशे में धुत घात लगाए बैठे दीपक पांडे व कल्लू पांडे ने महिला को खींचना चाहा जिससे कि महिला व महिला के पति ने आपत्ति जताई जिसका विरोध किया तब तक दीपक पांडे व कल्लू ने चाकू से हमला बोल दिया. महिला क्षमा त्रिवेदी के हाथ में काफी चोट आ गई इससे पहले भी दबंग दीपक पांडे व कल्लू पांडे पीड़ित महिला क्षमा त्रिवेदी पर कई बार इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है. इसकी सूचना बर्रा थाना पुलिस को दी गई लेकिन आज तक दीपक पांडे व कल्लू पांडे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. लेकिन कल दोपहर को दीपक पांडे ओर कल्लू पांडे ने क्षमा त्रिवेदी पर पत्थर से हमला कर दिया. जिससे क्षमा त्रिवेदी का कान फट गया महिला के कान से खून बहता देख दीपक पांडे ओर कल्लू पांडे मोके से फरार हो गए. वहीं पीड़ित महिला ने बताया की दीपक पांडे और कल्लू पांडे अक्सर शराब के लिए पैसे मांगते थे न देने पर आए दिन मारपीट करते थे. महिला ने इसकी सूचना थाने में दी जिसकी तहरीर में बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने तुरंत मामला संज्ञान में लेते हुए कठोर कार्रवाई करते हुए कई धाराओं में मुकदमा लिखते हुए महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया.