कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद कानपुर इकाई के तत्वावधान में पनकी थाना परिसर में निःशुल्क स्वास्थ शिविर पुलिस व पुलिस परिवार के लिए आयोजित किया गया, स्वास्थ शिविर में दांत चेकअप , ब्लड प्रेशर, आँखो की जांच, सुगर, ब्लड ग्रुप, जनरल चेकअप कर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श व उपचार किया गया. शिविर द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सभी पुलिसकर्मियों द्वारा स्वास्थ्य चेकअप कराया गया. इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा सीओ कल्याणपुर पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार समेत पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सभी चौकी प्रभारियों को अंग वस्त्र भेंट कर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा शिविर में आए हुए डॉ और मेडिकल स्टाफ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर अशोक कुमार ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए कहाकि पहली बार किसी संस्था द्वारा पुलिस परिवार के लिए सोचा है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक/विधिक सलाहकार जितेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश संरक्षक पुनीत सिंह, मण्डल स्वास्थ सलाहकार डॉ अजय वर्मा, शिक्षा सलाहकार पवन राजपुत,कोर कमेटी मेम्बर शैलेन्द्र राजपूत, अनुराग सिंह, जिला प्रभारी कानपुर विनय वर्मा, जिला प्रभारी कानपुर देहात प्रबल सिंह, मंडल संरक्षक सुशील वर्मा, अंगद सिंह, जिला सह प्रभारी अजीत वर्मा समेत समस्त थाना स्टाफ, संस्था के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.