- कानपुर में धड़ल्ले से फल फूल रहा जिस्म फिरोसी का धंधा
- होटल मालिकों को नही है प्रशासन का जरा सा भी भय
- होटलों में होता है जिस्म फिरोशी का धंधा
- होटलों में किया जाता है नवयुवकों की जिंदगी से साथ खिलवाड़
कानपुर। कलक्टरगंज पुलिस ने सोमवार दोपहर कोपरगंज स्थित एक उत्सव होटल में छापा मारकर 10 प्रेमी जोड़ों को पकड़ा है. उन्होंने बिना आइडी पर कमरा लिया था. पुलिस ने युवकों के साथ ही होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की. कलक्टरगंज थाना अध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि सोमवार दोपहर कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि कोपरगंज स्थित होटल में अवैध रूप से घंटों के हिसाब से किराए पर कमरा दिया जाता है और उनसे कोई आइडी भी नहीं ली जाती है. सूचना पर कलक्टरगंज स्पेशल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और होटल के रजिस्टर खंगाले इसके बाद होटल के कमरों की तलाशी लेना शुरू कर दिया तो दस कमरों में प्रेमी युगल पकड़े गए जो बिना किसी आईडी पर रह रहे थे. पुलिस होटल पहुंचते ही पूरे होटल में अफरातफरी मच गई. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में प्रदीप कुमार बर्रा, मोहम्मद अहमद बाबू पुरवा, अमित वर्मा शास्त्री नगर, मृदुल कुमार परमट, रफत कल्याणपुर , नुमान अंसारी, लक्ष्मीकांत, धर्मेंद्र, फरजान शामिल हैं. उन सभी के खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्यवाही की गई है, साथ ही होटल मैनेजर जूही निवासी मयंक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. होटल के खिलाफ सराय एक्ट के तहत जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई.