कानपुर। कानपुर नगर के नरवल डायट में प्रथम आइडियल फेस्टिवल- 2021 का आयोजन किया गया. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ दिशा निर्देश में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नरवल कानपुर नगर के तत्वाधान में किया गया. कार्यक्रम की शुभारंभ डायट प्राचार्य रेखा श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारी गण, संकाय सदस्य एवं प्रशिक्षु, विभिन्न निजी महाविद्यालयों के डीएलएड प्रशिक्षु, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको ने बड़े हर्ष से प्रतिभाग किया.
आइडिया फेस्टिवल की थीम ‘वोकल फॉर लोकल’ पर सभी प्रतिभागियों द्वारा 5 मिनट का प्रस्तुति करण किया गया. जिज्ञासा प्रश्नोत्तर सत्र में प्राचार्य रेखा श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षुओ, शिक्षकों और प्रशिक्षकों द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए. जिसमें स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना खादी वस्त्रों को अपनाना भारती निर्मित वस्तुओं पर मेड इन इंडिया का लोगो आत्मनिर्भर बनना स्थानी वस्तुओं का अंतरराष्ट्रीय पहचान देने में भागीदारी करना जैविक खेती का प्रोत्साहन इत्यादि विचार शामिल थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ डायट प्रवक्ता नुजहत आयशा, डा. राजारमण प्रधानाचार्य भास्करानंद इंटर कॉलेज और डॉ प्रज्ञा अवस्थी राजकीय इंटर कॉलेज नरवल निर्णायक मंडल के रूप में रहे.
अंतिम सत्र में प्राचार्य रेखा श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों के विचारों का स्वागत करते हुए ‘वोकल फार लोकल’ की दृष्टिकोण को धरातली स्वरूप पर बल दिया. साथ ही साथ बढ़ती हुई बेरोजगारी समस्या से उबरने के लिए इसकी उपयोगिता पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन आर एस चौहान ने किया तथा डायट प्रवक्ता अजीजुर रहमान, राजकुमार सिंह, संतोष कुमार सरोज, अनूप कुमार, साधना सिंह, श्रीमती दीपिका पाठक, सुश्री निधि कटियार, उजमा जबी, जी के त्रिपाठी आदि ने सहयोग प्रदान किया. चयनित शिक्षक वर्ग में पूजा यादव व रेखा रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रशिक्षु वर्ग में श्रेया त्रिवेदी डायट नरवल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. चयनित शिक्षकों और प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए प्राचार्य रेखा श्रीवास्तव द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों और प्रशिक्षुओ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.