रिपोर्ट- शिवम शुक्ला
कानपुर। कल्यानपुर क्षेत्र में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब सुबह लोग मार्निग वाक के लिए अपने घरों से निकले तभी एक व्यक्ति की बिठूर तिराहे पर स्थित अपार्टमेंट से गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की गिरकर मौत हुई है वो मानसिक रूप से परेशान था. कल्यानपुर थाने के बिठूर तिराहे पर इम्पीरियल हाइट्स के नाम से अपार्टमेंट बना हुआ है जिसकी आठवी मंजिल के B ब्लाक फ्लैट नम्बर 806 में अनूप खन्ना तीन महीने पहले अपने परिवार के साथ रहने आये थे. अनूप खन्ना वर्ल्डविंग कम्पनी में मैनेजर की पद पर कार्यरत थे. आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों अनूप खन्ना अपने अपार्टमेंट से नीचे गिर पड़े. आवाज़ सुनते ही अपार्टमेंट में सभी लोग मौके पर पहुच गए, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस हत्या व आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है.