रिपोर्ट- नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी। यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी के खीरी चौकी में दिनदहाड़े पुलिस चौकी के अंदर घुसकर दबंगो ने जमकर लाठी डंडे बरसाए. दबंगो को दबंगई करते हुए पुलिस रोकने में नाकाम रही, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को चौकी में घुसकर लाठी-डंडों से पिटाई की, जिन्हें पुलिस नहीं रोक सकी, यही हाल है लखीमपुर खीरी पुलिस का दिनदहाड़े किसी भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. इसी घटना को देखकर पुलिस की नाकामी साबित हो रही है.

अब सवाल यह उठता है कि जब चौकी के अंदर की मारपीट पुलिस वाले नहीं रोक सके तो बाहर क्या होगा, आसिफ पुत्र शकील निवासी मोहल्ला श्यामलाल पुरवा कस्बा व थाना खीरी का निवासी है आज दोपहर 1 बजे आसिफ के घर के अंदर पड़ोस के मोहल्ले बुखारी टोला के ही जुनेद व जावेद पुत्र ज्वाला बांका व चाकू लिए हुए घर में घुस गए. वहीं प्रार्थी के पिता शकील वा दादी जहरूम तथा मां नूरजहां को मारा पीटा, गालियां दी 7 साल के शरीफ को भी काफी मारा पीटा है. शोरगुल सुनकर जब पड़ोस के मोहल्ले के लोग आए तब सब लोग घर से भाग गए, पुरानी रंजिश को लेकर यह लोग आए दिन झगड़ा किया करते हैं. आज भी वही रंजिश के चलते मारपीट किया, हम लोग जब पुलिस चौकी पर सूचना देने के लिए आए तब उक्त लोगों के दबंगई हद से गुजर गई जब चौकी के अंदर भी हम लोगों को मारा पीटा.