

ब्यूरो रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर 01 जुलाई।राजकीय आश्रम पद्वति के छात्रों को देय सुविधाओं के लिए गठित प्रबंध समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में गांधी सभागार कलक्ट्रेट फतेहपुर में सम्पन्न हुई। उन्होंने कि राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं जैसे- भोजन, नास्ता, ड्रेस, स्टेशनरी, कापी किताब आदि छात्रों को मुहैया कराने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द जेम पोर्टल के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया करते हुए सभी देय सुविधाओं को छात्रों को मुहैया कराये। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय बनाते हुए अध्ययनरत छात्रों का समय-समय पर कैम्प के माध्यम से हेल्थ चेकअप कराये। विद्यालय में सी0सी0टी0वी0 कैमरे, बायोमेट्रिक मशीन लगाने के लिए बजट के लिए पत्राचार करने के निर्देश दिये। विद्यालय में स्काउट गाइड व एन0 सी0 सी0 स्थापना के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पत्राचार कराये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/रा0) श्री विनय कुमार पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित समिति के सदस्य व अन्य सम्बंधितगण उपस्थित रहे।
