

ब्यूरो रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
डायट प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ
फतेहपुर04 अगस्त। विकास खंड मलवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाईस्कूल कोरसम में उपनिदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान नजरुद्दीन अंसारी ने सरस्वती माँ के मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया |जनपद फतेहपुर से डायट प्रवक्ता एवं डायट मेंटर संजीव सिंह एवं के0 पी0 सिंह ने स्कूल की ब्यवस्था की सराहना करते हुये गांव के अभिभावकों एवं अन्य स्कूलों से पधारे शिक्षकों कों प्रेरित करते हुए उत्साहवर्धन किया | अपने सम्बोधन में नवीन शैक्षिक तकनीकी का प्रयोग करके पढ़ाने कों अधिक प्रभावी बताया |उपनिदेशक / प्रधानाचार्य नजरुद्दीन अंसारी ने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि “विद्या धनम् सर्व धनम् प्रधानम्” को ध्यान में रखते हुए दृश्यात्मक पढ़ाने से ज्ञान अधिक स्थायी होता है |
उपनिदेशक /प्राचार्य ने कक्षा में जाकर बच्चो के अधिगम स्तर कों परखा और बताया कि बच्चो का स्तर ठीक है स्मार्ट क्लास से बच्चे रुचिपूर्वक पढ़ते है | जूनियर स्कूल कोरसम में इस अभिनव प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के लिए ए आर पी डॉ0 सुनील कुमार तिवारी एवं एकेडमिक रिसोर्स टीम मलवा की सराहना किया | स्कूल रेडीनेस के अंतर्गत 12 सप्ताह के शैक्षणिक सामग्री का व्यवस्थित व सुचारू ढंग से संचालन करना,व्यवस्थित एवं क्रियाशील पुस्तकालय के संचालन, बाल संसद का गठन, निपुण लक्ष्य कंठस्थ करना एवं निपुण सूची को कक्षा कक्षों में चस्पा करना,शिक्षक डायरी को अधतन रखना।मिशन शक्ति का सुचारू रूप से क्रियानवयन,सक्रिय पुस्तकालय का संचालन अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा ए आर पी डॉ0 सुनील कुमार तिवारी, राम कुमार सैनी, विवेक गुप्ता ने विस्तार से बताया | अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रचना भदौरिया ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया और स्कूल में शिक्षकों की कमी कों पूर्ण करने के लिए प्राचार्य से अनुरोध किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रचना भदौरिया, सहायक अध्यापिका आकांक्षा अवस्थी अनुदेशक अनूप कुमार ने गांव के अभिभावकों राजनारायण शुक्ला, बजरंग सिंह, छुन्ना सिंह, राकेश सिंह, शिवकुमार, मुन्ना सिंह, कप्तान सिंह भानु सिंह एवं अन्य विद्यालयों से आये शिक्षकों शैलेन्द्र अवस्थी, चंद्र शेखर शुक्ला, राजेंद्र सैनी, रीता गुलाटी, लता गोस्वामी, सुनील पाण्डेय, ब्रजेन्द्र सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, अनीता, शोभना,स्वाति पारुल के के अवस्थी सुरुचि आदि सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया |
