ओडिशा। देश का 73वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मो लेखा मो दुनिया साहित्य संसद के सौजन्य से ”लोकतंत्र” पर राज्य स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया. राज्य के विभिन्न जिलों के साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, अध्यात्मवादी, कवि और लेखक शामिल हुए और अपने भाषण दिए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार मिश्रा (प्रोफेसर, भागवत प्रचारक), मुख्य वक्ता उत्कल बागमी भूषण, संग्राम केशरी सामंतराय (वरिष्ठ अधिकारी, ओडिशा वित्त सेवा), विशिष्ट अतिथि संजय सदांगी, विशिष्ट अतिथि. मुख्य वक्ता ने युवाओं से सहयोग, पर्यावरण संरक्षण, अहिंसा, सत्य और धर्म के माध्यम से वैचारिक चरित्र बनाने का आह्वान किया. डॉ. भवानी शंकर नियाल ने युवा पीढ़ी को सच्चाई और शांति का मुद्दा उठाने की सलाह दी. संस्थापक खुशीराम साहू ने शिक्षा और कार्य नीति की आवश्यकता पर बल दिया और युवाओं का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर मार्गदर्शक चंद्रकांत बिश्वाल, सलाहकार भारती रथ, गौर दास, सनातन महाकुड, संग्राम केशरी राउतराय, मन्मथ स्वाई, राज किशोर मुंडी, अजीत कुमार भोई, ज्ञानेंद्र भोई कमलिनी चंडी, अरबिंद साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे. अंत में कार्यक्रम की प्रस्तोता लिप्सा महाराणा ने प्रतिभागियों का धन्यवाद किया.