

ब्यूरो रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर,30 जून।भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा को लेकर जहां एक और पीस कमेटी की बैठक कोई वहीं दूसरी ओर भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शपथ भी ली गई इस मौके पर उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे और कहा गया कि भगवान श्री जगन्नाथ की शोभायात्रा आपसी भाईचारे से निकाली जाए वही सिंगल उपयोग में आने वाली प्लास्टिक का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाए।
आज गुरुवार की शाम को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक हुई जिसमें शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे नगर के मोहल्ला महाजनी गली ठाकुरद्वारा से निकलने वाली भगवान श्री जगन्नाथ की यात्रा पर चर्चा की गई और कमेटी के लोगों ने नगर पालिका परिषद से यात्रा के रूट पर ठीक से सफाई व्यवस्था करने की मांग की तथा जो भी बिजली के तार नीचे झूल रहे उन्हें ऊपर करने की मांग की गई इस मौके पर उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहा कि भगवान श्री जगन्नाथ की यात्रा आती भाईचारे से निकाली जानी चाहिए किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए इस मौके पर एक शपथ भी ली गई। जिसमें भारत को पॉलिथीन मुक्त बनाने की बात कही गई है। शपथ लिया गया कि किसी दुकानदार या अन्य व्यक्ति प्लास्टिक के बैग जत्थेदार की मांग नहीं करना है सिंगल उपयोग के प्लास्टिक का बहिष्कार करना है तालाब नदी आदमी प्लास्टिक का कचरा नहीं फेंकना है किसी भी कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक के बर्तन का प्रयोग नहीं करना है बल्कि बहिष्कार करना है इस मौके पर उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी परशुराम त्रिपाठी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप शहर काजी मोहम्मद रजा कादरी व्यापारी प्रमोद गुप्ता स्वामी श्याम नारायण के अलावा लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना ओमर सोनू गुप्ता ठाकुर अंशुल सिंह अश्वनी मिश्रा संदीप द्विवेदी गोल्डी तिवारी रिंकू तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद।
