

रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। ललौली इंटर कालेज ललौली मे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कविता प्रतियोगिता कराई गई. जिसमे सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. आशा सिंह बालिका इंटर कॉलेज खागा की छात्राएं स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को नुक्कड़ नाटक एवं कविता तथा नृत्य कार्यक्रम के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम किया. इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं तहसीलदार के द्वारा बच्चों को मतदाता जागरूकता के बारे में विस्तार से बताया गया. राजकीय हाईस्कूल चक काजीपुर में मॉक पोल कराया गया. विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चौक जहानाबाद फतेहपुर मतदाता जागरूकता के संबंध में कार्यक्रम संपन्न कराया गया. स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज शुकदेव इण्टर कालेज खागा में नायब तहसीलदार खागा की उपस्थिति में मतदान जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, गीत एवं नृत्य छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. शुकदेव इंटर कॉलेज खागा फतेहपुर जी एच एस बिजौली में स्वीप कार्यक्रम के तहत बच्चों से रंगोली बनावया गया. स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अशोक इंटर कॉलेज साॅखा फतेहपुर में नुक्कड़ नाटक, कविता, नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्व. अनिरुद्धसेन श्रीवास्तव इण्टर कालेज दसईपुर गढ़ा एवं जनता इण्टर कालेज छिउलहा फतेहपुर के छात्र एवं छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. जनता इण्टर कालेज गाजीपुर फतेहपुर मे मतदान जागरूकता के अन्तर्गत नाटिका और लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया.
