रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। रोड़वेज कार्यशाला परिसर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा में भारी यात्रा वाहन चालकों की कार्यशाला का फतेहपुर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. दुर्घटना की अनहोनी को रोका जा सकता है, इसके लिए सभी को जागरूक रहने की जरूरत है उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दे. मोटरसाइकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं. तेज गति से वाहन न चलाएं और ना ही हाईवे में स्टंट करें. चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें कार्यशाला को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया जा रहा है. परिवहन विभाग एक यूनिट के रूप में कार्य करें जिससे दुर्घटना ना हो. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में 455 वर्ष 2020 में 351 लोग सड़क दुर्घटना में मारे गए हैं. मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे दुर्घटनाओं में कमी आए इस मौके पर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई.