रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर,14 मई। फतेहपुर जनपद में एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कानपुर फतेहपुर नेशनल हाईवे मार्ग मलवां थाने के कोटिया मोड़ ओवर ब्रिज के पास से अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। बताया जाता है कि तस्करों के कब्जे से लगभग 25 लाख की 132 पेटी अवैध शराब से लदी डीसीएम को बरामद किया।
बताया जाता है कि डीसीएम में थ्रेशर मशीन लदी थी जिनके अंदर शराब छिपाकर ले जा रहे थे। शराब को दिल्ली, पंजाब व हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर की तस्करी करके बिहार के जनपदों में सप्लाई किया करते थे। जो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर एसटीएफ के घेराव में फंस कानूनी जद में आ गए। डीसीएम ट्रक चालक वंशी कुमार और खलासी धर्मवीर पनचाल हरियाणा के सोनीपत के निवासी बताए जा रहे हैं। एसटीएफ व संयुक्त टीम शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने में व्यस्त है.