रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। फतेहपुर जनपद के प्राथमिक विद्यालय अस्ती की प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी को बेसिक शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने एजूस्टफ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला-क्राफ्ट एवं पपेट्री ऑनलाइन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के कारण सम्मानित किया. इस अवसर पर एससीईआरटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक अजय सिंह एवं निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान, लखनऊ उत्तर प्रदेश ललिता प्रदीप मौजूद रही. शिक्षिका आसिया फारूकी ने राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर एकबार फिर जनपद एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उनके इस सम्मान के कारण क्षेत्रवासियों, बेसिक शिक्षा विभाग एवं जनपद के शिक्षकों के मध्य हर्ष का माहौल है. आपको बता दें कि आसिया फारूकी विद्यालय में एकल शिक्षिका हैं फिर भी अपने दृढ़ संकल्प एवं कठिन परिश्रम से विद्यालय को कांवेन्ट स्कूलों से भी बेहतर बनाकर न सिर्फ जनपद बल्कि पूरे प्रदेश में एक मिशाल कायम की है. पूर्व में इन्हें राज्यपाल पुरस्कार, उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार एवं नवाचारी शिक्षक पुरस्कारों जैसे कई राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं.