रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर,14 मई।जालौन जनपद के थाना बबीना निवासी बबीना निवासी सुरेश गोस्वामी के पुत्र बृजेंद्र गोस्वामी की बारात अश्वनी गेस्ट हाउस औंग में आई थी पिकअप में दहेज के सामान को लाजने को लेकर लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के बीच विवाद होने लगा देखते देखते दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगी और लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें बकेवर थाना निवासी छैला गोस्वामी के लड़के नवनीत गोस्वामी उम्र 25 वर्ष को गंभीर चोट आ गई घायल नवनीत के पिता छैला गोस्वामी ने बताया कि बकेवर थाने के पधारा गांव निवासी विनोद की लड़की रूबी की शादी थी जो अश्वनी गेस्ट हाउस औग से संपन्न हो गई थी। बाद में दहेज के सामान को लादने को लेकर मारपीट हो गई थाना अध्यक्ष आलोक कुमार पांडे ने बताया कि कल अश्वनी गेस्ट हाउस औंग में मारपीट हुई थी जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ था। जिसकी कोई सूचना नहीं थी आज तहरीर मिली है। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज भेजा गया है ।घटना की तहरीर भाई पुनीत गोस्वामी की तरफ से दी गई है।