डेस्क समाचार। लॉन्गेस्ट मैराथन कवि सम्मेलन एवं मुशायरा विश्व रिकॉर्ड की आयोजन समिति की तृतीय बैठक कपिलश फाउंडेशन कार्यालय पश्चिमी डिक्षिताना गोला गोकर्णनाथ यूपी में सम्पन्न हुई. बैठक में फाउंडेशन की संस्थापिका लक्ष्मी खरे, संरक्षक नानक चंद वर्मा और ब्रांड एंबेसडर यतीश चन्द्र शुक्ला ने आयोजन समिति के चार प्रमुख सदस्यों की कविताओं और ग़ज़लों की पुस्तकें प्रकाशित होने के उपलक्ष्य में उनका माल्यार्पण करके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. कपिलश फाउंडेशन की अध्यक्ष शिप्रा खरे ने इन चारों साहित्यकारों की किताबों, श्रीकांत तिवारी कांत की ‘पत्थर हो गये लोग’, रमेश पाण्डे शिखर शलभ की ‘नहीं लिख पाया’ और नंदी लाल निरास की ‘आंगन की दीवारों से’ सन्त कुमार बाजपेई की ‘ग़ज़ल चौराहे पर’ से काव्य पाठ किया। आयोजन समिति के सदस्यों मुनीश जौहरी, संजीव दीक्षित, आलोक तिवारी, शशिकांत मिश्रा शशि, अभिषेक निष्कर्ष, कृष्णा तिवारी ने अतिथि रचनाकर संजीव मिश्रा का स्वागत सम्मान किया गया. इस अवसर पर दुर्गेश कुमार, प्रभात वर्मा, नकुल बाजपेई, गीतांजलि गुप्ता, राखी गुप्ता, काशिफ सिद्दीकी, राहुल यादव, अज़ीम, अभिषेक शुक्ल, वैभव, राजुल उपस्थित रहे.