रिपोर्ट- आशीष साहू
कानपुर। कोरोना महामारी में कानपुर शहर में तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों के ढीले रवैया के कारण प्राइवेट अस्पतालों की अवैध वसूली और मनमानी लगातार जारी थी. इस पर अंकुश लगाने के लिए नए अधिकारियों ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया है. वही आर्यनगर के एक बंगले में संचालित हो रहे डिवाइन हॉस्पिटल पर अधिकारियों का दल पहुंचा तो वहां हड़कंप मच गया तभी मौके पर लालबंगला में रह रहे कार रिपेरिंग करने वाले सुरेश पाल ने 3 दिन में 3 लाख रुपये हॉस्पिटल द्वारा मांगे जाने की शिकायत की तो वहीं अधिकारियों ने बंगले पर बिना मानकों के चल रहे हॉस्पिटल पर सख्त रवैया अपनाते हुए कई घंटे मंथन करने के बाद एडीएम सिविल सप्लाई को जांच के आदेश दिए हैं. अनियमिताओं के कारण अधिकारियों ने 2 सदस्यीय टीम गठित की है जो अपनी रिपोर्ट शाम तक देगी और हॉस्पिटल पर उचित कार्रवाई की जाएगी.