रिपोर्ट- रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत फतेहपुर जिला की बिंदकी नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिस पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, प्रांत एसएफएस प्रमुख अनिरुद्ध गुप्ता , सीपीएस विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन, नगर मंत्री अनुपम, कार्यक्रम संयोजक हर्ष सिंह व मंच का संचालन करते हुए रितिक ओमर, हर्षित चौहान, सुमित मोदनवाल, सुजीत परिहार, ज्ञानेंद्र मिश्रा ,सपना वर्मा, नगर छात्रा प्रमुख वैष्णवी सोनकर आदि उप स्थित रहे, प्रांत एस एफ एस प्रमुख ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही स्वामी विवेकानंद जी की जन्म तिथि के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के रूप मे मनाया जाता है. देश भर के प्रत्येक नगर इकाइयां इस कार्यक्रम को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. इस मौके पर एसडीएम बिंदकी प्रियंका सिंह ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है इस बात को हम सभी को याद रखना चाहिए अपने जीवन पर इसको उतारना चाहिए. हमारे लिए नर सेवा नारायण सेवा हमारा भी होना चाहिए. इस दौरान हुई प्रतियोगिता में विद्या मंदिर की अपर्णा ने रंगोली में प्रथम स्थान, विद्या मंदिर की सृष्टि ने मेंहदी में प्रथम स्थान व आर एस जी की सादिया ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम व एस वी एम के हर्षित सोनकर ने द्वतीय व नेहरू इंटर कालेज केसादिया शिव भगवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों व छात्राओं को उपजिलाधिकारी के कर कमलों से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.